नवादा : नवादा जिले में शराब माफियाओं का दबदबा इस कदर बढ़ चुका है कि पुलिस प्रशासन भी रोकने में पूर्णतः नाकामयाब साबित हो रहा है। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर नवादा बाइपास के सद्भावना चौक के निकट शनिवार को शराब माफियाओं ने शराब भरे वाहन से कुचलकर कौशल चौधरी नामक होमगार्ड जवान की हत्या कर दी और वाहन लेकर फरार हो गए। यह घटना शनिवार को तड़के की है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तीन वाहनों में भर कर झारखंड से शराब लायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर सद्भावना चौक पर वाहन जांच शुरू की गई। वाहन जांच के दौरान शराब से लदी एक अल्टो को पुलिस ने पकड़ लिया मगर शराब से लदे दूसरे वाहन से होमगार्ड जवान को कुचलते हुए शराब माफिया भाग निकले। वाहन की चपेट में आकर होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal