![]()

अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए संत धर्माचार्यों का आशीर्वाद लेने के बाद के पंचवटी में रात्रि विश्राम किये। रविवार को विहिप द्वारा आयोजित विराट धर्मसभा सभा में शामिल होने की संभावना नहीं बताई जा रही है।अपने प्रमुख सांसद, विधायक और महाराष्ट्र के मंत्रियों के बीच ठाकरे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हाईवे किनारे स्थित पंचवटी होटल में ठहर कर रात्रि विश्राम किये। रविवार की सुबह निकल कर 9 बजे रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। शिवसेना के प्रवक्ता सांसद संजय राउत ने बताया कि ठाकरे रामलला का दर्शन करने के बाद पंचवटी में दोपहर 11 बजे पत्रकारों से बातचीत व कार्यकर्ताओं से संवाद कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। दोपहर में वह विशेष विमान से मुंबई रवाना हो जाएंगे। प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि धर्मसभा में हमारा कोई विरोध नहीं है। रात्रि विश्राम के लिए ठाकरे की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वहां एक एएसपी समेत दो डिप्टी एसपी के साथ भारी फोर्स तैनात थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal