एसटीएफ ने डीजल चोरी करते गिरोह को पकड़ा,डीजल से भरे दो टैंकर और कई ड्रम जब्त

जालौन : कालपी क्षेत्र में बुधवार की देर शाम स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। यह छापा कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर गांव के पास सुनसान इलाके में एक स्कूल के पीछे मारा गया। जहां डीजल चोरी की गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा था।

बता दें कि एसटीएफ की इस कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है। टीम ने मौके से डीजल से भरे दो टैंकर और कई ड्रम जब्त किए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह डीजल कानपुर डिपो से विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जाने से पहले ही बीच रास्ते में चोरी कर लिया जाता था। इस पूरे रैकेट में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।

एसटीएफ की टीम ने जिन लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ जारी है। इस गिरोह का काम बेहद संगठित ढंग से चल रहा था। गिरोह के सदस्य सुनसान इलाकों को चुनकर चोरी की गतिविधियों को अंजाम देते थे। बरामद डीजल को आगे अवैध रूप से बेचते थे। कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि अभी तक उन्हें एसटीएफ द्वारा कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जैसे ही एसटीएफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी। स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब कालपी क्षेत्र में डीजल चोरी का मामला सामने आया है। करीब डेढ़ साल पहले भी एसटीएफ ने कालपी के चौरासी गुंबद के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारते हुए 2800 लीटर डीजल बरामद किया था।वहीं, 5 अप्रैल 2024 को भी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ड्रम में करीब 2800 लीटर डीजल, 2 ड्रम पेट्रोल और एक जरी केन में करीब 440 लीटर पेट्रोल बरामद किया था। उस दौरान एक टैंकर भी जब्त किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com