ट्रंप के टैरिफ के बाद भी राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी केन्द्र सरकार: मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज की पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने पर देशवासियों को आश्वस्त किया है कि केन्द्र सरकार राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरूवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि ’मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारतीय आयात पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने के बाद उभरी नई चुनौती को केन्द्र सरकार इससे अवसर और आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी। इसको लेकर देश को दिये गये इस आश्वासन पर कि ’किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी’, इस पर केंद्र सरकार खरी उतरकर दिखाएगी भी, ऐसी देश को आशा।

मायावती ने लिखा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला अधिकतर ग़रीबों और मेहनतकश लोगों का देश है, जिसे हर हाथ को काम देने वाली श्रम शक्ति के बल पर देश को आगे बढ़ाने की नीति बनाकर उस पर सही से अमल किया जाये तो देश निश्चय ही आत्मनिर्भरता के साथ-साथ ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ वाला सुखी व सम्पन्न देश बन सकता है, जिसमें ही संविधान के मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश्य के हिसाब से जन व देशहित पूरी तरह से निहित है व यह सुरक्षित भी रह सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com