पीकेएल सीज़न 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली होंगे मेज़बान शहर

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 की शुरुआत इस बार 29 अगस्त 2025 से होने जा रही है। चार शहरों विशाखापत्तनम (विजाग), जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में फैले इस बहु-शहर प्रारूप में देशभर के दर्शकों को बेहतरीन कबड्डी एक्शन देखने को मिलेगा।

ओपनिंग वीकेंड का शेड्यूल: पहला मुकाबला शुक्रवार, 29 अगस्त को विजाग के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा। शनिवार, 30 अगस्त को तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैदान में उतरेंगे और इस बार उनका मुकाबला यूपी योद्धाज से होगा। वहीं, दूसरे मैच में यू मुंबा और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगे। रविवार को ‘सुपर संडे’ के तहत तमिल थलाइवाज और यू मुंबा के बीच मुकाबला होगा, जिसके बाद गत चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स अपनी खिताबी रक्षा की शुरुआत बंगाल वॉरियर्ज़ के खिलाफ करेंगे।

विजाग की घर वापसी: पीकेएल सीज़न 12 के लिए विजाग की वापसी एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह शहर सात वर्षों बाद फिर से लीग की मेज़बानी कर रहा है। विजाग ने पहली, तीसरी और छठी सीज़न में भी पीकेएल की मेज़बानी की थी।

जयपुर: 12 सितंबर से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम के इंडोर हॉल में मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा। इसके बाद तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्ज़ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

चेन्नई: 29 सितंबर से चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पज़ इंडोर स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। इस चरण में यूपी योद्धाज का सामना गुजरात जायंट्स से, और दबंग दिल्ली केसी का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से होगा, जहां नवीन कुमार अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे।

दिल्ली: लीग स्टेज का अंतिम चरण 13 अक्टूबर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा। इस चरण में पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा बनाम यूपी योद्धाज के मुकाबले प्रमुख रहेंगे। लीग राउंड का समापन ट्रिपल हेडर (तीन मुकाबलों) के ज़रिए होगा, जिससे प्लेऑफ से पहले फैंस को भरपूर कबड्डी का रोमांच मिलेगा।

प्लेऑफ का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने एक बयान में कहा, “सीज़न 12 प्रो कबड्डी लीग के विकास में एक नया अध्याय है। इस बार बहु-शहर प्रारूप से हम देशभर में कबड्डी के प्रशंसकों तक पहुंच बना रहे हैं और साथ ही कोर क्षेत्रों में अपनी जड़ें और मज़बूत कर रहे हैं। विशेष रूप से विशाखापत्तनम में वापसी हमारे लिए गौरव की बात है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com