भोपाल : पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर 15 वर्षों से प्रदेश की सत्ता संभाल रही भाजपा को चौथी बार भी प्रदेश में सरकार बनने की पूरी उम्मीद है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता पर विश्वास जताते है, जनता का प्यार और स्नेह मिलने की पूरी उम्मीद जताई है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीटर कर सभाओं के दौरान जनता से मिले स्नेह और समर्थन के लिए आभार जताते हुए जीत की उम्मीद की है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘चुनाव प्रचार का समापन हो गया। मैंने पूरे राज्य में 154 सभाएं कीं, जहाँ गया वहाँ जनता का अपार स्नेह मिला। मेरी सभी ञ्चक्चछ्वक्क4रूक्क के कार्यकर्ताओं से अपील है कि जिस उत्साह से आप कार्य कर रहे हैं, उसे बनाए रखें, जीत हमारी पक्की है’। एक अन्य ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा ‘हिंदी भाषा के कवि व लेखक हरिवंश राय बच्चन को जयंती पर नमन। आपने भारतीय साहित्य को अपनी कालजयी रचनाओं के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की है’।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal