भोपाल : मध्यप्रदे विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस यानि की एडीआर की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों में कई ऐसे चेहरे भी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति करोड़ों में है। सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा से हैं, जबकि सबसे कम करोड़पति उम्मीदवार सपा में शामिल हैं। चुनावी मैदान में मौजूद 2716 उम्मीदवारों में से 656 उम्मीदवार यानी 24 प्रतिशत करोड़पति हैं, जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनावों में 2494 उम्मीदवारों में से 472 उम्मीदवार यानि की 19 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति थे। इस बार करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या कहीं ज्यादा है। इस बार चुनाव में ऐसे भी चेहरे कम नही हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी नही दी है। 165 प्रत्याशी यानि की 63 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने आयकर विवरण की जानकारी नही दी है। इनमें से 544 यानि की 20 फीसदी उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal