लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 13 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिससे प्रशासनिक हलकों में फेरबदल हुआ है। एक दिन पहले ही सरकार ने आठ
सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार राम प्रकाश को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में भेजा गया है जबकि कुंवर पंकज महोबा में एडीएम (वित्त/राजस्व) होंगे।
नवीन चंद्र को अपर ज़िलाधिकारी मेरठ, ज्योति राय को अपर ज़िलाधिकारी बलरामपुर, प्रदीप कुमार को उपनिदेशक पशुपालन विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
सुनन्दु सुधाकरण को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, राकेश सिंह को अपर ज़िलाधिकारी सुल्तानपुर बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को भी नए पद सौंपे गए हैं जिससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव आया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में एक बार फिर 8 IPS अधिकारियों का तबादला किया था। सरकार ने शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के SP हटा दिया था।