औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति (रजि.) औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर “जीवनधारा पौधारोपण अभियान” चलाया जा रहा है। रविवार सुबह 7 बजे समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ‘रानू’ के नेतृत्व में शहर से लगभग 4 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित देवकली मंदिर के समीप कान्हा गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभियान के अंतर्गत नीम, बरगद, हरसिंगार, कदम, गुड़हल, बेलपत्री, चितवन, पकड़िया व अशोक आदि पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों को अनूप कुमार बिश्नोई ‘बब्बू’ द्वारा भेंट किया गया। पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाए गए तथा खाद की व्यवस्था भी की गई। सभी पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी गौ रक्षकों को सौंपी गई।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई और प्रकृति से अनावश्यक छेड़छाड़ के चलते पर्यावरण असंतुलन बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप प्राकृतिक आपदाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने मांग की कि पर्यावरण मंत्रालय को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए। संस्थापक ने बताया कि “जीवनधारा पौधारोपण अभियान” के अंतर्गत अब तक समिति द्वारा 4632 पौधे रोपे व वितरित किए जा चुके हैं, जबकि लक्ष्य 5100 पौधों का रखा गया है। लक्ष्य पूरा होने तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।