प्रयागराज ;उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ पाने के लिए 105 लोगों ने आवेदन किया है । यह जानकारी सोमवार को मत्स्य विभाग के मुख्यकार्यकारी विवेक तिवारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार मछुआरा समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मत्स्य विभाग की योजनााओं के अतिरिक्त योगी सरकार मत्स्य सम्पदा योजना को शुरू किया है। इस वित्तीय वर्ष में प्रयागराज के सभी मत्स्य परिक्षेत्र से कुल 105 आवेदन आए हैं । आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रक्रिया डीएलसी की बैठक होने के बाद जिनके प्रोजेक्ट पास होंगे, उसके बाद योजना का लाभ दिया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
