अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- पीड़ित ने दबाव में बदला बयान (Akhilesh Yadav targeted the UP government, said- the victim changed his statement under pressure)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नोनहरा थाना में हुई घटना में मारे गए सियाराम उपाध्याय के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मुलाक़ात की थी। मुलाक़ात के बाद परिवार ने मामले की जांच से संतुष्टि जताई थी। लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के बदले रुख़ को लेकर योगी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं ।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को लिखा है कि, “ भाजपा सरकार की समझाइश मतलब धमकाइश।”

अखिलेश ने आगे लिखा है कि, “ उप्र में बड़े-बड़े ख़ास लोगों के मामले में समझौते कराए जा रहे हैं और बेचारे आम लोग दरबार में बुलाकर धमकाए जा रहे हैं और एक दिन पहले दिये गये उनके बयान पलटवाए जा रहे हैं। जो आज सरकार का मुखर विरोध करते दिखते हैं, अगले दिन उन्हें घेरकर सत्ता के केंद्रों तक ले जाया जा रहा है।”

अखिलेश ने आरोप लगाया है कि दबाव बनाकर सत्ता के अन्याय के बाद “सब इंतज़ाम हो जाएगा” का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। सफ़ेद मेज पर सफ़ेद झूठ बोला जा रहा है। क्या कोई इंतज़ाम या समझौता किसीका जीवन वापस ला सकता है?

उन्होंने कहा है कि उप्र में समस्याओं और नाइंसाफ़ी का समाधान नहीं हो रहा है बल्कि ग़रीब, वंचित, पीड़ित, शोषित का दमन और उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा जाए तो न्याय आए!

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नोनहरा थाना में हुई घटना में मारे गए सियाराम उपाध्याय के परिवार के साथ एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मुलाक़ात की थी । मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जांच के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने नोनहरा कांड के मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता और भाई के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी ।

इससे पहले नोनहरा की घटना को लेकर रविवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर सीएम योगी से प्रभारी राकेश त्रिवेदी, जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह मिले थे।

इस संदर्भ में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने बताया कि नोनहरा घटना की पूरी जानकारी मुख्‍यमंत्री जी को दी गयी। पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि स्‍व. सियाराम उपाध्‍याय के परिजनों के साथ भाजपा का संगठन और सरकार दोनों खड़ा है।

उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ हर सुख-दुख में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा रहेगा। पूरी घटना की निष्‍पक्ष जांच करायी जायेगी। इस लिए नोनहरा कांड के घटना की जांच एसआईटी करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com