Asia Cup Super 4 Schedule: सुपर-4 में खेले जाएंगे 6 मुकाबले, ऐसा रहेगा सभी टीमों का कार्यक्रम

Asia Cup Super 4 Schedule: टी20 एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सुपर-4 की शुरुआत होगी. 20 सितंबर से अगले राउंड का आगाज होगा.

सुपर फोर में जिन चार टीमों ने क्वालीफाई किया है, उनमें ग्रुप-ए से भारत व पाकिस्तान शामिल है. वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब रही. आइए जानें सुपर-4 का शेड्यूल कैसा रहने वाला है.

4 टीमों के बीच फाइनल की जंग
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका व बांग्लादेश टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही. अब इनके बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी. अगले राउंड की शुरुआत शनिवार 20 सितंबर को होगी. पहले मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टक्कर होने वाली है. इस मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा.

21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. दुबई ही इस मैच की मेजबानी करेगा. 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका अबू धाबी में एक दूसरे से भिड़ेंगी. 24 सितंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी.

ये धमाकेदार मुकाबला दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 25 सितंबर को सुपर-4 के तहत बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान के साथ होगा. दुबई में यह मैच खेला जाने वाला है. सुपर-4 का आखिरी मैच 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. जिसका आयोजन दुबई में ही होगा.

20 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- दुबई

21 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई

23 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- अबू धाबी

24 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान बांग्लादेश- दुबई

25 सितंबर- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान- दुबई

26 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका- दुबई

इस दिन होगा खिताबी मुकाबला
यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा. जहां एशिया की चैंपियन कौन बनेगी, इसका फैसला होगा. इस मैच में सुपर-4 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो धुरंधर टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी. पिछली बार टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी. देखना होगा सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में यह टीम खिताब बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

इंडिया ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है. जिस लय में वह नजर आ रही है, उससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंडियन टीम फाइनल तक का रास्ता तय करने में जरूर सफल रहेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com