श्रेया घोषाल ने गाया वुमेन्स वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग, इस अंदाज में भरा फैंस में जोश

ICC Launches Official Theme Song For Women’s World Cup: आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है, जिसके लिए आईसीसी ने ऑफिशियल थीम सॉन्ग “Bring It Home” जारी कर दिया है. इस सॉन्ग में श्रेया घोषाल की आवाज का जादू फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कहां सुन सकते हैं थीम सॉन्ग?
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में जहां एक ओर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हई हैं, वहीं आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग “Bring It Home” रिलीज कर दिया है. यूट्यूब चैनल में रिलीज हुए इस सॉन्ग में साउंड-ट्रैक है, जिसे भारत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है. इस गाने ने फैंस में जोश भर दिया है.

इस थीम सॉन्ग को आप Spotify, Apple Music, Amazon Music, Jio Saavn, YouTube Music, Instagram, Facebook और बाकी जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं. आपको बता दें, वुमेन्स वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. ये मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com