प्रयागराज में मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में कार्य करने को 52 लोग ले रहे प्रशिक्षण

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति और कृषि कार्य को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगारपरक योजनाओं पर जोर दे रही है। अभियान के तहत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए तीन माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण करा रही है। प्रयागराज में 16 सितम्बर से शुरू हुए मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में 52 अभ्यर्थी हैं। यह जानकारी शनिवार को मुख्य उद्यान अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में 13 महिलाएं और 39 पुरुष तीन माह (90) दिन का प्रशिक्षण चन्द्रशेखर आजाद पार्क क्षेत्र में स्थित मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह पूरा प्रशिक्षण मौन विशेषज्ञ सुरेश कुमार करा रहे हैं।

उद्यान अधिकारी एवं मौन विशेषज्ञ सुरेश कुमार ने बताया कि मधुमक्खी पालन अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खियाँ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किसानों के दैनिक जीवन से लेकर उनकी आर्थिक आय बढ़ोत्तरी में सहायक हैं।

मधुमक्खियों से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है तथा पर्यावरण संतुलन में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है। किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवसाय अपनाये जाने की आवश्यकता है, जिसमें कम भूमि एवं कम पूंजी की जरूरत हो। मधुमक्खी पालन को अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में अपनाकर कम पूंजी व कम समय में अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैज्ञानिक ढंग से मौनपालन किये जाने का प्रशिक्षण दे रहा है। यह प्रशिक्षण 90 दिन तक होगा। यह प्रशिक्षण 15 दिसम्बर को समाप्त होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com