गोरखपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वछता मिशन सर्वेक्षण 2019 को लेकर शनिवार को गोरखपुर के विश्वविद्यालय के खेल मैदान से एक वृहद विशाल स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ बीजेपी के तमाम नेता गण भी मौजूद थे। यह रैली गोरखपुर विश्वविद्यालय से निकल कर छात्रसंघ चौराहा होते हुए अम्बेडकर चौराहा शास्त्री चौराहा होते हुए गोलघर के बाद पूरे महानगर में भ्रमण कर वापस विश्वविद्यालय आकर समाप्त हुई। इस रैली के सबसे आगे प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और पीछे महानगर के सभी स्कूलों की छात्र छात्रायें मौजूद रहीं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal