झांसी : जनपद में सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली और डीसीएम की भिड़न्त में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि हादसे में कई लोग घायल हैं। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बूढ़ा हाई-वे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाइवे पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि सड़क हादसे में मरने वाले मध्य प्रदेश के निवाड़ी जनपद के रहने वाले हैं। ये सभी श्रद्धालु रतनगढ़ में लगने वाले मेले में शामिल होने ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया है। फिलहाल डीसीएम को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal