प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी बुधवार को सुमेरपुर (पाली) और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारक भी चुनावी फॉर्म में नजर आएंगे और जमकर चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अजमेर में रोड शो करेंगे.

दरअसल, राज्य में 200 में से 199 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है और चुनाव प्रचार का बुधवार को अंतिम दिन है. मोदी की इन सभाओं का कार्यक्रम अंतिम समय में बनाया गया है. खुद मोदी ने मंगलवार शाम जयपुर में एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि वह 5 नवंबर को फिर राजस्थान में प्रचार के लिए आएंगे. मोदी ने सोमवार को जोधपुर में तथा मंगलवार को हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में तीन सभाएं कीं थी.
गौरतलब है कि दौसा बीजेपी के कुछ नेताओं का तर्क था कि अगर दौसा में प्रधानमंत्री की सभा होती है तो जिले की सभी सीटें प्रभावित होंगी और बीजेपी के पक्ष में प्रबल माहौल बन सकता है. ऐसी ही बात पाली जिले से भी आ रही थी. जिसके चलते 5 दिसंबर को मोदी की सभाओं पर अंतिम मुहर लगाई गई थी. हालांकि अब से पहले तय रणनीति के तहत बीजेपी के दो शीर्ष चेहरे यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक साथ एक दिन में राजस्थान दौरे पर नहीं रहे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal