प्रो.संजय द्विवेदी की किताब ’11 महानायक’ पुस्तक मेले में लोकार्पित

नई दिल्ली। भारत मंडप, नई दिल्ली में आयोजित 53वें विश्व पुस्तक मेले में इस वर्ष भी भारी संख्या में पाठक और साहित्य प्रेमी पहुंच रहे हैं। हॉल दो में स्टॉल R-36 में संस्मय प्रकाशन
पर भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक व माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय द्विवेदी की पुस्तक ’11 महानायक’ का लोकार्पण केन्द्रीय हिंदी शिक्षण मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जोशी ने किया। पुस्तक को संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

संस्मय प्रकाशन की निदेशक भावना शर्मा ने बताया कि ‘यह पुस्तक भारतीय ज्ञान परम्परा के उद्दात चरित्रों से आधुनिक भारत के नायकों तक की यात्रा को दर्शाती है। जो जनमानस के लिए प्रेरक है।’

इस अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, लंदन की सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार दिव्या माथुर, सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार राजेश कुमार एवं अन्य साहित्यप्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस समय संस्मय प्रकाशन का स्टॉल लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। संस्मय प्रकाशन साहित्य जगत की सेवा के साथ-साथ हिंदी भाषा को आम जनमानस से जोड़ने के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। संस्था के प्रयासों से अब तक 35 लाख लोगों के हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित किए जा चुके हैं।

53वें विश्व पुस्तक मेले में संस्मय प्रकाशन का यह आयोजन साहित्य और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com