प्रो रेसलिंग लीग 2026: ओपनिंग डे पर पंजाब रॉयल्स की जीत, यूपी डोमिनेटर्स को 5-4 से हराया

नोएडा : प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के पांचवें सीजन की शानदार शुरुआत गुरुवार रात नोएडा इंडोर स्टेडियम में हुई। उद्घाटन मुकाबले में पंजाब रॉयल्स ने रोमांचक संघर्ष में यूपी डोमिनेटर्स को 5-4 से हराकर दो अहम अंक अपने नाम किए। यह प्रतिष्ठित लीग 15 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक खेली जाएगी।

 

पहले दिन कुल नौ मुकाबले खेले गए, जिसमें पंजाब रॉयल्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। पंजाब के चंदरमोहन को शानदार शुरुआत दिलाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि यूपी डोमिनेटर्स की निशा दहिया को पंजाब की कप्तान एना गोडिनेज पर 22-4 की तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज करने के लिए ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

 

चंदरमोहन और प्रिया मलिक ने दिलाई बढ़त

 

74 किग्रा पुरुष वर्ग में चंदरमोहन ने आर्मेनिया के अर्मान आंद्रेयास्यान को 12-5 से हराकर पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई। 57 किग्रा महिला वर्ग में पोलैंड की रॉक्साना ज़ासीना ने अमेरिका की ब्रिजेट मैरी ड्यूटी को 13-6 से पराजित किया। इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में चिराग छिकारा और 76 किग्रा महिला वर्ग में प्रिया मलिक ने भी जीत दर्ज कर पंजाब की स्थिति मजबूत कर दी।

 

यूपी डोमिनेटर्स की दमदार वापसी

 

यूपी डोमिनेटर्स की ओर से मिखाइलोव वासिल (86 किग्रा पुरुष), निशा दहिया (62 किग्रा महिला) और विशाल काली रमन (65 किग्रा पुरुष) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। निशा दहिया ने टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली मुकाबलों में से एक में एना गोडिनेज को तकनीकी श्रेष्ठता से मात दी।

 

हेवीवेट में पंजाब की निर्णायक जीत

 

125 किग्रा वर्ग में दिनेश धनखड़ ने यूपी के जसपूरन सिंह को 3-0 से हराकर पंजाब रॉयल्स की कुल बढ़त पक्की कर दी और टीम को मुकाबले में निर्णायक बढ़त दिलाई। अंतिम मुकाबले में 53 किग्रा महिला वर्ग में यूपी की अंतिम पंघाल को पंजाब की हंसिका लांबा के वॉकओवर के कारण जीत मिली, जिससे स्कोर 5-4 रहा।

 

आगे के मुकाबले

 

प्रो रेसलिंग लीग 2026 के दूसरे दिन डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला महाराष्ट्र केसरी और दिल्ली दंगल वॉरियर्स के बीच शुक्रवार शाम 6:00 बजे शुरू होगा, जबकि रात के दूसरे मुकाबले में पंजाब रॉयल्स का सामना हरियाणा थंडर्स से होगा।

 

पंजाब रॉयल्स की इस जीत के साथ ही पीडब्ल्यूएल 2026 का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com