कोपा डेल रे: रेसिंग सैंटेंडर को 2-0 से हराकर बार्सिलोना क्वार्टरफाइनल में पहुंचा

कैंटाब्रिया : बार्सिलोना ने कोपा डेल रे में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को दूसरे डिवीजन की शीर्ष टीम रेसिंग सैंटेंडर को 2-0 से मात दी और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। मुकाबले में दूसरे हाफ में फेरान टोरेस और युवा स्टार लामिन यामल के गोल ने बार्सिलोना को कड़ी चुनौती के बाद जीत दिलाई।

 

एल सार्दिनेरो स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। मैच का पहला गोल 66वें मिनट में आया, जब फेरान टोरेस ने ऑफसाइड ट्रैप को चकमा देते हुए बेहतरीन टाइमिंग के साथ थ्रू बॉल पर दौड़ लगाई, गोलकीपर जोकिन एज़किएटा को छकाकर गेंद खाली नेट में डाल दी।

 

स्टॉपेज टाइम में रेसिंग सैंटेंडर के मानेक्स लोज़ानो ने बेहद आसान मौका गंवा दिया। इसके तुरंत बाद बार्सिलोना ने तेज काउंटर अटैक से मुकाबला पूरी तरह अपने नाम कर लिया। राफिन्हा के लो क्रॉस पर लामिन यामल ने शानदार फिनिश करते हुए दूसरा गोल दागा और टीम की जीत पक्की कर दी।

 

इस जीत के साथ बार्सिलोना क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की सूची में शामिल हो गया है, जिसमें एथलेटिक बिलबाओ, अलावेस, अल्बासेटे, एटलेटिको मैड्रिड, रियल बेटिस, रियल सोसिडाड और वेलेंसिया पहले से मौजूद हैं। स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन क्वार्टरफाइनल ड्रॉ सोमवार को करेगा, जबकि मुकाबले 3 से 5 फरवरी के बीच खेले जाएंगे।

 

रियल मैड्रिड के लोअर लीग की टीम अल्बासेटे से हारने के बाद बार्सिलोना के कोच हांसी फ्लिक ने किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए लगभग पूरी ताकत वाली टीम मैदान में उतारी। शुरुआती दौर में बार्सिलोना ने गेंद पर ज्यादा नियंत्रण रखा, लेकिन रेसिंग सैंटेंडर ने कड़ा मुकाबला दिया।

 

पहले हाफ में दानी ओल्मो ने एक आसान मौका गंवाया, जबकि बार्सिलोना के गोलकीपर जोआन गार्सिया ने कैमार सुलेमान के शॉट पर शानदार प्रतिक्रिया देते हुए टीम को गोल खाने से बचाया। फेरान टोरेस के गोल के बाद भी मुकाबला रोमांचक बना रहा, जब एज़किएटा ने 80वें मिनट में फर्मिन लोपेज और सब्स्टीट्यूट रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के शॉट्स पर लगातार दो शानदार बचाव किए।

 

मैच के अंतिम क्षणों में रेसिंग सैंटेंडर ने दो बार गोल करने का दावा किया, लेकिन दोनों ही मौकों पर ऑफसाइड के कारण गोल रद्द कर दिए गए। इसके बाद लोज़ानो के चूके हुए मौके का बार्सिलोना ने पूरा फायदा उठाया और यामल के गोल के साथ अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com