‘डॉन 3’ के लिए शाहरुख खान के पास पहुंचे फरहान अख्तर

शाहरुख खान के चाहने वालों के लिए एक बड़ी और उत्साह बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से अटकी पड़ी फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने एक बार फिर असली ‘डॉन’ यानी शाहरुख खान से संपर्क किया है। खास बात यह है कि शाहरुख इस आइकॉनिक किरदार में वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक अहम शर्त रखी है।

 

करीब दो साल पहले फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को ‘डॉन 3’ के लिए नए डॉन के तौर पर घोषित किया था, जिसे लेकर शाहरुख के फैंस काफी नाराज हो गए थे। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह ने फिल्म से किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर अपनी प्राथमिकताएं बदल चुके हैं और वह फिलहाल लगातार गैंगस्टर फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते। रणवीर के बाहर होते ही फरहान अख्तर ने एक बार फिर शाहरुख खान का रुख किया है।

 

शाहरुख खान ‘डॉन’ का चोला दोबारा पहनने को राजी हैं, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ‘डॉन 3’ का निर्देशन फरहान अख्तर नहीं, बल्कि ‘जवान’ के निर्देशक एटली करें। शाहरुख का मानना है कि एटली का मास-एक्शन और ग्लोबल अपील वाला स्टाइल ‘डॉन’ फ्रैंचाइजी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख और एटली की फिल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में करीब 1,160 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

 

गौरतलब है कि ‘डॉन’ फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2006 में हुई थी, जब फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक शाहरुख खान के साथ बनाया था। यह फिल्म सुपरहिट रही, जिसके बाद 2011 में ‘डॉन 2’ रिलीज हुई और उसने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। अब करीब 15 साल बाद अगर शाहरुख खान ‘डॉन 3’ के जरिए वापसी करते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं होगा।

 

——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com