नई दिल्ली : भारतीय बॉक्सिंग के दिग्गज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह को एशियन बॉक्सिंग काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एक शीर्ष खिलाड़ी से वैश्विक खेल प्रशासक तक उनके सफर में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
भारतीय बॉक्सिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी विजेंदर सिंह के पास करीब दो दशक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्होंने शौकिया और पेशेवर, दोनों स्तरों पर बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन किया है। एशियन बॉक्सिंग काउंसिल में उनकी नियुक्ति खेल की गहरी समझ और एशिया में बॉक्सिंग के विकास के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विजेंदर सिंह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “एशियन बॉक्सिंग काउंसिल का सदस्य बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके लिए मैं बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर यह जिम्मेदारी सौंपी। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा। जैसे हमने बीजिंग ओलंपिक में इतिहास रचा था, उसी तरह मैं एशियाई बॉक्सिंग के विकास के लिए, खासकर भारतीय मुक्केबाजों पर फोकस करते हुए, काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं ताकि हमारे खिलाड़ी भविष्य में और बड़ी सफलता हासिल कर सकें।”
एशियन बॉक्सिंग काउंसिल एशिया महाद्वीप में बॉक्सिंग की प्रतिस्पर्धी और विकासात्मक रूपरेखा तय करने में अहम भूमिका निभाती है। विजेंदर की मौजूदगी से परिषद के नीतिगत निर्णयों, प्रशासन और दीर्घकालिक योजनाओं में ‘एथलीट-फर्स्ट’ दृष्टिकोण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
विजेंदर सिंह भारत के सबसे चर्चित और सम्मानित खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी कई पदक अपने नाम किए हैं। शौकिया करियर के बाद उन्होंने पेशेवर बॉक्सिंग में भी सफलतापूर्वक कदम रखा, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई।
विजेंदर सिंह की यह नियुक्ति भारतीय बॉक्सिंग के लिए गर्व का क्षण मानी जा रही है और यह वैश्विक खेल प्रशासन में भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती मौजूदगी को भी रेखांकित करती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal