फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 57वें संस्करण में गोंडल में शामिल होंगे खेल मंत्री मांडविया

हैदराबाद/नई दिल्ली : युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार, 18 जनवरी को देशभर के कई शहरों में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 57वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। यह पहल फिटनेस को जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने और नागरिकों को सक्रिय एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराती है।

 

मंत्रालय के मुताबिक इस संस्करण में केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया गुजरात के राजकोट के पास गोंडल में आयोजित साइक्लिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनकी सहभागिता सरकार द्वारा दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि को शामिल करने और हर आयु वर्ग के लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के प्रयासों को दर्शाती है।

 

57वें संस्करण का एक अन्य प्रमुख आकर्षण हैदराबाद में होने वाला आयोजन होगा, जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा तेलंगाना सरकार के सहयोग से प्रतिष्ठित गाचीबौली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी कार्यक्रम में शामिल होकर इस राष्ट्रीय पहल को और गति प्रदान करेंगे।

 

हैदराबाद के आयोजन में विशिष्ट अतिथियों और प्रतिभागियों में शिवा सेना रेड्डी (अध्यक्ष, खेल प्राधिकरण तेलंगाना), पुलेला गोपीचंद (मुख्य राष्ट्रीय कोच एवं पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन), दीप्ति जीवनजी (अर्जुन पुरस्कार विजेता और पेरिस 2024 पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता) सहित फिट इंडिया चैंपियंस, एंबेसडर्स और शीर्ष खिलाड़ी शामिल होंगे। इनकी मौजूदगी से खासकर युवाओं को फिटनेस और खेल को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

 

नई दिल्ली में भी 57वां संस्करण वसंत कुंज (डीएवी पब्लिक स्कूल, पॉकेट बी-1 के सामने) सुबह 7:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें एशियन चैंपियनशिप और आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज रश्मिका सहगल और मुंबई सिटी एफसी के गोलकीपर विशाल जून जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

हैदराबाद संस्करण में नागरिकों, युवाओं, खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है। कार्यक्रम में 6 किलोमीटर की सामूहिक साइक्लिंग रैली, योग सत्र, वार्म-अप ड्रिल्स और सामुदायिक गतिविधियां शामिल होंगी, जो फिट इंडिया के संदेश “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” को साकार करती हैं।

 

हैदराबाद में इस आयोजन की मेजबानी शहर की खेल, वेलनेस और सक्रिय जीवनशैली के केंद्र के रूप में बढ़ती पहचान को भी रेखांकित करती है। गाचीबौली न केवल एलीट प्रशिक्षण बल्कि सामुदायिक खेल गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।

 

दिसंबर 2024 में शुरू की गई फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल एक राष्ट्रव्यापी, समुदाय-आधारित कार्यक्रम के रूप में तेजी से विकसित हुई है, जो साइक्लिंग को एक टिकाऊ, समावेशी और सुलभ शारीरिक गतिविधि के रूप में प्रोत्साहित करती है। देशभर में एक साथ आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में मंत्री, खिलाड़ी और आम नागरिक एक साझा मंच पर एकत्र होकर फिटनेस और पर्यावरणीय जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।

 

फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को की गई थी, जिसका उद्देश्य फिटनेस को हर नागरिक के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना और लोगों को अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com