जावेद जाफरी ने एआर रहमान के बयान पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मायासभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जावेद ने दिग्गज संगीतकार एआर रहमान के ‘सांप्रदायिक भेदभाव’ से जुड़े बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उनका समर्थन किया। जावेद ने इस बात पर जोर दिया कि समय के साथ फिल्म इंडस्ट्री का स्वरूप भी तेजी से बदल रहा है।

 

‘हर चीज तेजी से बदल रही है’

 

मीडिया से बातचीत में जावेद जाफरी ने कहा, “दुनिया की तरह इंडस्ट्री भी बदल रही है। डिजिटल और एआई का दौर है। फैशन बदल रहा है, खान-पान बदल रहा है, मूल्य बदल रहे हैं। जाहिर है, सोच का तरीका भी बदल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता चला है कि जेनरेशन Z या अल्फा पीढ़ी के लोगों का ध्यान सिर्फ 6 सेकंड तक टिकता है। चैनल हेड्स कहते हैं कि अगर 6 सेकंड तक दर्शक को बांध नहीं पाए, तो वह आगे बढ़ जाता है।”

 

व्यावसायिक दबावों पर भी रखी बात

 

जावेद जाफरी ने बातचीत के दौरान इंडस्ट्री में बढ़ते व्यावसायिक दबावों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “हम इतनी तेजी से बदल रहे हैं। कुछ नए अवसर भी मिले हैं। आप एक कहानी को लंबे फॉर्मेट में सुना सकते हैं, लेकिन फिल्मों में आपके पास सीमित समय होता है। विकल्प तो हैं, लेकिन साथ ही व्यवसाय भी है।”

 

गौरतलब है कि एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बीते कुछ वर्षों में बॉलीवुड में काम के अवसर कम मिलने की बात कही थी, जिसे लेकर इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई। जहां कई सितारों ने उनके बयान पर नाराजगी जताई, वहीं जावेद जाफरी ने बदलते दौर और परिस्थितियों का हवाला देते हुए रहमान के विचारों का समर्थन किया।

 

————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com