गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को आंबेडकर गेट के नजदीक स्थित वैष्णो ढाबे पर दो युवकों की हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य युवक घायल है। पुलिस ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस घटना में शामिल आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस उपायुक्त ट्रांसहिंडन निमिष पाटील ने शनिवार को बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र के आंबेडकर गेट के नजदीक कागज मार्केट की गली में वैष्णो ढाबा है। वहां पर शुक्रवार देर रात को दो पक्षों में कहा सुनी हो गई थी। इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवकों पर हमला बोल दिया। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवकों पर हमला चाकू और पत्थरों से किया गया था। इस हमले में सत्यम, श्रीपाल और अनुराग घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही वहां से भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में सत्यम और श्रीपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि घायल अनुराग का इलाज चल रहा है।
डीसीपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। घटना में मृत युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस हत्या के आरोपितों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना होटल के लोगों ने ही की हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal