मेलबर्न : छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नील स्कुप्स्की और अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन की जोड़ी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के पुरुष युगल खिताब पर कब्जा कर लिया। फाइनल में इस ब्रिटिश-अमेरिकी जोड़ी ने घरेलू दर्शकों की पसंद ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्यूबलर और मार्क पोलमैन्स को 7-6(4), 6-4 से हराया।
यह हैरिसन और स्कुप्स्की की जोड़ी का एक साथ खेलते हुए पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत के साथ क्रिश्चियन हैरिसन ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, जबकि नील स्कुप्स्की के लिए यह युगल और मिश्रित युगल मिलाकर चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। हालांकि, विंबलडन के बाहर यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
बारिश के कारण रॉड लेवर एरीना की छत बंद रहने से मुकाबला तेज रफ्तार में शुरू हुआ। पहले सेट में हैरिसन और स्कुप्स्की ने 4-2 की बढ़त बना ली, लेकिन घरेलू दर्शकों के जबरदस्त समर्थन के बीच क्यूबलर और पोलमैन्स ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
पहला सेट टाईब्रेक तक पहुंचा, जहां स्कुप्स्की के दमदार ओवरहेड स्मैश की बदौलत ब्रिटिश-अमेरिकी जोड़ी ने कड़े मुकाबले में बढ़त हासिल की।
दूसरे सेट में हैरिसन और स्कुप्स्की ने शुरुआती ब्रेक लेकर बढ़त बनाई और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की जोरदार वापसी की कोशिशों के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दो चैंपियनशिप पॉइंट बचाए, लेकिन तीसरे मैच पॉइंट पर हैरिसन ने बीच में शानदार ऐस लगाकर मुकाबले का फैसला कर दिया।
घरेलू दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ हैरिसन और स्कुप्स्की ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में यादगार खिताबी सफलता दर्ज की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal