पार्क स्ट्रीट के रेस्तरां में यूट्यूबर को मटन की जगह बीफ परोसने का आरोप, एक कर्मचारी गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एक लोकप्रिय बार-कम-रेस्तरां में यूट्यूबर को मटन की जगह बीफ परोसने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई। मामले में पार्क स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर सायक चक्रवर्ती शुक्रवार रात अपने दो मित्रों के साथ पार्क स्ट्रीट स्थित प्रसिद्ध बार-कम-रेस्तरां ओलिपब पहुंचे थे। उन्होंने वहां मटन स्टेक का ऑर्डर दिया था, लेकिन आरोप है कि उन्हें बीफ परोसा गया। इस पर आपत्ति जताए जाने पर संबंधित वेटर ने इसे गलती बताते हुए दोबारा मटन स्टेक लाने की बात कही।

 

घटना को लेकर सायक चक्रवर्ती ने पार्क स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेस्तरां के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और रेस्तरां प्रबंधन की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

 

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सायक चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में यूट्यूबर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वह ब्राह्मण हैं और उन्हें गोमांस परोसा जाना उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। वीडियो के एक हिस्से में उन्होंने रेस्तरां प्रबंधन के कथित असहयोगी रवैये पर भी नाराजगी जाहिर की है।

 

मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने घटना की निंदा करते हुए इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा गंभीर मामला बताया है।

 

भाजपा नेता केया घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मटन के स्थान पर बीफ परोसना न केवल गंभीर लापरवाही है, बल्कि यह हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com