डी-लॉस डॉड्स इनविटेशनल में तेजस्विन शंकर का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूके

नई दिल्ली : भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर ने शनिवार को अमेरिका में आयोजित डी-लॉस डॉड्स इनविटेशनल में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की हाई जंप स्पर्धा में 2.26 मीटर की छलांग लगाकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर टूर ब्रॉन्ज मीट का हिस्सा थी।

 

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के अंतर्गत सहयोग प्राप्त तेजस्विन पूरे मुकाबले में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने विजयी ऊंचाई तक सभी प्रयास पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक पूरे किए। यह प्रदर्शन पिछले लगभग तीन वर्षों में उनका सर्वश्रेष्ठ रहा और शीर्ष स्तर पर उनकी मजबूत वापसी को दर्शाता है।

 

तेजस्विन ने 2.30 मीटर की ऊंचाई पार करने का भी प्रयास किया, लेकिन बेहद मामूली अंतर से चूक गए। अगर वह इस ऊंचाई को पार कर लेते, तो नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बन जाता। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 2.29 मीटर है, जो अप्रैल 2018 में एनसीएए टेक्सास टेक कॉर्की/क्रोफुट शूटआउट में बनाया गया था और वही वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

 

फिलहाल तेजस्विन अमेरिका में पांच महीने के प्रशिक्षण शिविर में हैं, जहां वह 2026 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इन दोनों बड़े आयोजनों में उनसे भारत के लिए पदक की मजबूत उम्मीद की जा रही है।

 

तेजस्विन ने 2023 की शुरुआत में डेकाथलॉन पर ध्यान केंद्रित किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हाई जंप स्पर्धा में भाग लेना नहीं छोड़ा और कुछ चुनिंदा प्रतियोगिताओं में इस इवेंट में लगातार हिस्सा लेते रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com