भोपाल : मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजनीतिक पार्टियों के कई बड़े नेता शामिल होने राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं। इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एनसीपी के नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल जंबूरी मैदान में पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली। बीजेपी के खाते में 109 सीटें आयीं, लेकिन सपा और बसपा के समर्थन के बाद आखिरकार कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाबी रही। इसके बाद कमलनाथ को 14 दिसम्बर को मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता निर्वाचित किया गया। अब वह थोड़ी ही देर में प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal