श्मशान घाट की जमीन कब्जाने मामले में MP/MLA कोर्ट की कार्रवाई
प्रयागराज : भाजपा के फायर ब्रांड लीडर एवं उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के विरुद्ध एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह वारंट शमशान घाट की जमीन पर कब्जा करने के मामले में जारी किया है। यह मामला धोखाधड़ी वाली धाराओं में दर्ज हुआ था, ऐसे में साक्षी महाराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि साक्षी अपने इस केस की सुनवाई के लिए इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। उन पर आरोप हैं कि श्मशान घाट की जमीन अपने नाम करा ली है। इसी मामले में अब उन पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। मुकदमे पर सुनवाई विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं।
साक्षी महाराज वैसे तो भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता हैं, मगर वह विवादित बयान बहुत देते हैं। बिना सिर पैर के बयान देने के चलते उनकी सियासत में किरकरी भी बहुत होती है। मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद हैं। संभावना है कि मीडिया में सुर्खियां बनते ही राजनीतिक दल धोखाधड़ी के इस मामले पर साक्षी का घेराव करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal