ट्रैक का काम पूरा, स्टेशनों का निर्माण अंतिम चरण में
लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने ऐशबाग-सीतापुर रेल रूट को 25 दिसम्बर से पहले खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों के संचालन से नागरिकों को आवागमन में राहत मिलने वाली है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ऐशबाग-सीतापुर रूट को 25 दिसम्बर से पहले खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही नए साल में हाईस्पीड ट्रेन-18 व तेजस का तोहफा भी यात्रियों को देने की तैयारी चल रही है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग-सीतापुर रेलखंड के आमान परिवर्तन का काम करीब दो साल पहले शुरू हुआ था। मीटरगेज की लाइन को ब्रॉडगेज किया गया है। ट्रैक का काम पूरा हो चुका है और स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम अंतिम चरण में है। यह काम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को सौंपा गया था। अब इस रूट पर आमान परिवर्तन का काम पूरा हो गया है। ट्रेनों के संचालन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal