मालवा मिल और पाटनीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार से शुरू होने वाली अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ दुकानों के बाहर पेंप्लेट्स लगे हैं

शहर के मालवा मिल और पाटनीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार से शुरू होने वाली अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ दुकानों के बाहर पेंप्लेट्स लगे हैं। इनमें लिखा नगर निगम को चेतावनी देते हुए लिखा है कि- व्यापारियों पर हाथ डालने से पहले 100 बार सोच लें, अभी लोकसभा चुनाव बाकी है।

मालवा मिल से विश्रांति चौराहा और पाटनीपुरा चौराहे से भमोरी के बीच रोड पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को हटाने की हलचल शुरू हो गई है। हाई कोर्ट के निर्देश पर पहले यह कार्रवाई अक्टूबर में होना थी लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण टाल दी गई।

लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए 27 दिसंबर तक का वक्त दिया गया है, अगर ये खुद नहीं हटते तो शुक्रवार 28 दिसंबर को निगम की टीम कार्रवाई करेगी। हाई कोर्ट ने पुलिस और जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि दोनों विभाग नगर निगम से तालमेल बैठाकर सड़क किनारे लगने वाली अवैध सब्जी मंडी हटाएं। 

दोनों ही सड़कों पर दुकानें सड़क तक आ जाती हैं और सैकड़ों ठेले खड़े हो जाते हैं। खरीदारी के लिए आए लोग रोड पर ही वाहन खड़े कर सामान खरीदने लगते हैं, जिससे बार-बार लंबा ट्रैफिक जाम होता है। पाटनीपुरा से रसोमा लेबोरेटरी सड़क की चौड़ाई मास्टर प्लान में 100 फीट है। 15 साल पहले नगर निगम ने एक ही दिन में 250 से ज्यादा बाधक निर्माण तोड़े थे। इसके बाद 100 फीट चौड़ी सड़क बनी थी। लेकिन बाद में निगम अफसर सड़क पर संचालित होने वाली मंडी को नहीं हटा पाए। रोज मंडी के कारण ट्रैफिक जाम लगता है। अब सब्जी मंडी भमोरी पुल पर भी लगने लगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com