वाराणसी-मिर्जापुर : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों का भूमि अधिग्रहण करने के बाद भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत सर्किल रेट का चार गुना मूल्य मुआवजा किसानों को सरकार नहीं दे रही। लिहाजा, किसान आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देंगे। देर शाम सारनाथ स्थित आकाशवाणी तिराहे पर महाराज सुहेलदेव की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू डॉ. तोगड़िया ने कहा कि मिर्जापुर जिले में हाईवे बनाने के लिए किसानों की लगभग बारह हजार एकड़ जमीन के सरकार द्वारा अधिग्रहण के मामले का उल्लेख कर कहा कि सरकार यहां किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मूल्य नहीं दे रही है। जबकि अधिनियम के अनुसार प्रति एकड़ भूमि का मूल्य लगभग 7.50 करोड़ रुपया है।
तोगड़िया के अनुसार सरकार मिर्जापुर में प्रति एकड़ पचास लाख रुपया के हिसाब से किसानों को मुआवजा दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन कर लगभग 84000 करोड़ रुपए का लूट कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेकर उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने किसानों को धान के समर्थन मूल्य का लगभग डेढ़ गुना मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से देने की बात कही थी। लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर 1750 रुपए प्रति क्विंटल धान का मूल्य निर्धारित किया हैं। डॉ. तोगड़िया ने कहा कि किसान भी सरकार को समझ गये हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में कोई किसान भाजपा के प्रत्याशियों को वोट नहीं देगा। उन्होंने बताया कि किसानों ने उन्हें बताया कि प्रशासन हमारी कृषि और आबादी भूमि का मुआवजा एक समान देना चाह रहा है। आबादी की भूमि में हमारे घर-मकान, समेत बहुत कुछ है, लेकिन उसका भी सर्किल रेट कृषि भूमि के बराबर दिया जा रहा हैं। तोगड़िया शुक्रवार को मिर्जापुर में आंदोलनरत किसानों से मिलने के बाद वापस दिल्ली रवाना होने से पहले वाराणसी के सारनाथ में कुछ देर के लिये रुके थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal