गौ संवर्द्धन पर पारित बजट को लेकर गौ रक्षा महासंघ ने जताया आभार
लखनऊ : अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने गौ रक्षा के संवर्धन सुरक्षा के लिये पारित किये बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुये गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाये जाने की पहल करने की मांग उठायी है। यहां नजरबाग स्थित महासंघ के प्रदेश कार्यालय में हुयी बैठक में महासंघ के अध्यक्ष कलीम भारतीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौशाला खोले जाने के लिये 160 करोड़ रूपये का बजट पारित कर छुट्टा पशुओं को ससम्मान गौशाला भेजने की हुयी सार्थक पहल करके सराहनीय कदम उठाया है, जो स्वागत योग्य है।
बैठक में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा करते हुये कहा कि महासंघ देश के बीस राज्यों में अपने पांव पसार चुका है, और देशभर में गौ माता राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाये जाने के लिये चलाये जाने वाले जनजागरण अभियान की रणनीति तैयार की जा रही है। श्री भारतीय ने उम्मीद जतायी है कि महासंघ इस संदर्भ में जल्द ही निर्णय ले लेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय की अध्यक्षता में हुयी बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक महासचिव महताब खान चांद, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा बिष्ट माथुर, बलदेव ठाकुर-महामंत्री हिमाचल प्रदेश, कलावती तिवारी, अनिल शुक्ला, अमरेन्द्र शर्मा अतहर, रहीस अहमद, पंकज सिंह, चेतन शुक्ला, बृजेश पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal