सोमवार सुबह शहर से 10 किमी दूर मुंबई-आगरा मार्ग पर एक यात्री बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में 20 लोग सवार थे, जिनमें से 5 यात्रियों को मामूली चोट आई है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना जामिया गांव के पास हुई।
बस ड्राइवर अचानक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गई। जैसे ही बस पलटी उसमें सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे, रास्ते से गुजर रहे लोग वहां पहुंचे और सभी को बाहर निकाला गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal