लखनऊ : नए साल की शु्रुआत एक परिवार के लिए काल बन गई। उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गांव में मंगलवार तड़के पशुओं से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कच्चे मकान में जा घुसा। हादसे में घर सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। ट्रक पलटते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में तीन बच्चे एक पुरुष दो महिला शामिल हैं। घटना में गंभीर घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना के बाद भी पुलिस घटना के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की दो ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। पथराव के कारण पुलिस पीछे हट गई।
ग्रामीण डीएम के पहुंचने पर ही शव को उठाने देने पर अड़े हैं। इसके बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी ने सीओ के खिलाफ पत्र शासन को लिखा जबकि थानाध्यक्ष सहित एसआई और पांच पुलिस कर्मी और डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं डीएम ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने, एक सदस्य को नौकरी देने और प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal