लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 96 आईएएस अफसरों के पदोन्नति के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए गए। प्रमोशन पाने वालों में 1994, 2003, 2006, 2010 और 2015 बैच के नौकरशाह आईएएस अफसर शामिल हैं। 1994 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव का पदनाम दिया गया है। इन अफसरों को सुपरटाइम वेतनमान 67000-79000 स्केल मिल गया है। इस कैडर के प्रदेश में के राम मोहन राव शामिल हैं जबकि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात लीना जौहरी, अमित कुमार घोष और पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। 2003 बैच के अफसरों को सचिव पदनाम मिल गया है। इस बैच के कुल 15 अफसरों को सुपरटाइम वेतनमान 37,400-67000, ग्रेड पे 10000 में प्रमोट किया गया है। 2006 बैच के 19 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान 37,400-67000 में प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वालों में लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा भी शामिल हैं। 2015 बैच के अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान मिल गया है। 1994 बैच के लीना जौहरी, अमित कुमार घोष, पार्थ सारथी सेन शर्मा, के राम मोहन राव को सचिव बनाया गया है।
2003 बैच के ये अफसर बने सचिव
मिनिष्ती एस, रितु माहेश्वरी, अमृता सोनी, विकास गोठलवाल, दिनेश चन्द्र, भगेलू राम शास्त्री, यशवंत राव, कनक त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला, सत्येन्द्र कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार। इसके अलावा प्रतिनियुक्ति पर तैनात मयूर माहेश्वरी, ए वी राजमौली, डॉ. पिंकी जोवेल, रिग्जयान सैम्फील को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।
2006 बैच के अफसरों को भी मिली प्रोन्नति
इनमें कौशल राज शर्मा, डॉ. सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर, सेल्वा कुमार जे, प्रांजल यादव, अभिषेक प्रकाश, अरविंद कुमार सिंह, योगेश कुमार शुक्ल, राजीव शर्मा, विवेक वार्ष्णेय, डॉ. अरूण वीर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र प्रताप पांडे, शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, मोहम्मद शफकत कमाल, शकुंतला गौतम हैं। साथ ही महाराष्ट्र सरकार में तैनात ऋषिकेश भास्कर यशोद के भी प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए।
2010 बैच के नौकरशाहों को मिली प्रोन्नति
इनमें अखंड प्रताप सिंह, के बालाजी, आशुतोष निरंजन, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, संदीप कौर, शंभू कुमार, संजय कुमार खत्री, योगेश कुमार, नितीश कुमार,भवानी सिंह खंगारौत, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवीन्द्र कुमार-1, इन्द्र विक्रम सिंह, हीरा लाल, राम यज्ञ मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह-11, फैसल आफताब, दीप चन्द्र, अमरनाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नगेन्द्र प्रताप, श्रीशचन्द्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्य, दिव्य प्रकाश गिरि, मानवेन्द्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेन्द्र प्रसाद पांडे, आभा गुप्ता, प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राम, सूर्यमणि लाल चंद, ओम प्रकाश आर्य, कृष्ण कुमार, सुधा वर्मा हैं।
2015 बैच के नौकरशाहों को मिली पदोन्नति
इनमें अरविंद सिंह, आशीष कुमार, अनुनय झा, पवन अग्रवाल, थमीम अंसरिया ए, मधुसूदन नागराज हुल्गी, निशा, अजय कुमार द्विवेदी, राजागणपति आर, प्रणय सिंह, महेन्दर सिंह तवर, डॉ. राजेन्दर पेसिया, जोगिन्द्र सिंह, आलोक यादव, अस्मिता लाल, शिवशरणप्पा जी एन, अरविंद कुमार चौहान, अमनदीप डुली, निधि गुप्ता वत्स, जे रीभा हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal