लखनऊ : हांगकांग से दिल्ली आ रहे स्पाइसजेट के विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का 737 बोइंग मैक्स विमान रविवार को 142 यात्रियों को लेकर हांगकांग से लेकर दिल्ली आ रहा था। हवाई रास्ते में अचानक विमान के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसी कारण सुबह 10 बजे के करीब विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। विमान के सभी यात्री सु्रक्षित हैं और सभी को वाराणसी से दिल्ली जाने वाले अलग-अलग विमानों से दिल्ली भेजा गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal