अयोध्या: राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी राम¨सह पटेल ने की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ में 12 जनवरी को आयोजित किसान एवं युवाओं की मोटर साइकिल रैली को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी हरी झंडी दिखाएंगे। रैली के लिए सभी किसानों को हेलमेट लगा कर आना है। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा, किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी 20 जनवरी के बाद धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पार्टी तय करेगी। बैठक में राजेश तिवारी, नेतराम वर्मा रामशंकर वर्मा, डॉ. शांतिदेवी एडवोकेट, जीतेंद्र यादव, बब्लू यादव, बेचू लाल ज्ञान, अमित पांडे, सुदेश रानी, देवीसरन वर्मा, शंभूनाथ वर्मा उषा देवी, अन्नपूर्णा पांडे, सुनील शर्मा, विजयकुमार वर्मा, फागूराम, मोहित गुलाटी, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal