लखनऊ : काम की अधिकता के कारण अक्सर पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉ0 नीरज कुमार मिश्रा, अध्यक्ष जज्बा नींव वेलफेयर सोसायटी व राजेश तिवारी एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की पहल पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में दिनांक 13 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जिसमें निम्न जांचे होगी:-
#.बीपी।
#. शुगर।
#.थायराइड।
#. हिमोग्लोबिन।
#. कॉलेस्ट्रोल।
#. ECG.
शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, skin specilist,ऑब्स & गाइनोलोजिस्ट, e.n.t. स्पेशलिस्ट, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट, पलमोनोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, साइकेट्रिस्ट, डेंटिस्ट आदि विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा गंभीर बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया जाएगा। आयोजन एसपी ट्रैफिक रविशंकर निम व एएसपी लाइन अमित कुमार की उपस्थिति में किया जायेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal