लखनऊ : लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सप्रू मार्ग स्थित मदर टेरसा होम में जरूरत मंद महिलाओंए बच्चों व बीमार लोगों को कपड़ों का वितरण किया। एलजेए के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकार रूपेंद्र उपाध्यायए विजय आनंद वर्माए संजय चतुर्वेदीए रवि उपाध्यायए संजय कुमार पांडेय, उमेश मिश्राए विवेक रमानी, रोहित सिंह, आशुतोष गुप्ता, रवि शर्मा, प्रमोद तिवारी, आदित्य यादव, रोहित बाजपेई, दिनेश रावतए देवेंद्र श्रीवास्तव एवं सुनील चंद्र त्रिपाठी आदि ने पिछले एक सप्ताह से मेहनत कर कपड़े एकत्र कर जरूरतमंदों में वितरित किए। इससे पूर्व एलजेए नव वर्ष के प्रथम दिन कुष्ठ रोगियों को फल एवं मिठाई वितरित करने के अलावा एक जरूरतमंद बुजुर्ग महिला को व्हील चेयर तथा गरीब कन्या को उसकी शादी में फ्रिज भेंट कर चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal