पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना, कहीं-कहीं पड़ सकते हैं ओले
लखनऊ : रात 11 बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला जारी है। इस तरह प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया और हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गयी है। राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में बुधवार देर रात के बाद बारिश हुई। इसके बाद गुरुवार सुबह भी रुक-रुक कर बरसात की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। इस वजह से जहां लोगों को आफिस जाने में देरी हुई, वहीं बोर्ड परीक्षार्थी भी बारिश से बचाव करते हुए किसी तरह परीक्षा केन्द्र पहुंचे। मौसम विभाग ने फिलहाल इसी तरह बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की सम्भावना जतायी है। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से भी आर्द्र हवाएं मिलकर और प्रभावी बना रही हैं।
इस तरह उत्तर भारत में तीन तरफ से आर्द्र हवाएं पहुंच रही हैं और घने बादल छा रहे हैं। इस मौसमी परिदृश्य के बीच बारिश हो रही है। तराई वाले स्थानों में ओले भी पड़ सकते हैं। साथ ही गरज के साथ तेज हवाएं भी चलने की सम्भावना है, जिससे गेहूं-सरसों सहित कई फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार और शुक्रवार प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और आसपास के शहरों में बारिश के आसार बने रहेंगे। इसके अलावा आगरा, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, झांसी, सोनभद्र जैसे इलाकों में भी बारिश की स्थिति है। बारिश होने के कारण उत्तर प्रदेश के सभी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। शनिवार को मौसम साफ होने के बाद पश्चिमी ठंडी हवाएं शुरू होंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal