डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बुलाई देशव्यापी हड़ताल में अब एम्स के डॉक्टर भी शामिल हो गए हैं. पहले एम्स ने इस हड़ताल से खुद को अलग रखने का एलान किया था. वह सिर्फ विरोध मार्च निकालने वाले थे लेकिन अब हड़ताल में शामिल हो गए हैं. दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार की देर रात ट्रामा के डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार हुआ. इस दुर्व्यवहार के कारण एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को दोपहर 12 बजे से लेकर कल (मंगलवार को) सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal