शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है। न सिर्फ वीकेंड में बल्कि वीक डेज में भी फिल्म को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर बात करें 29वें दिन यानि शुक्रवार की तो इस दिन भी सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों से कॉम्पीटिशन होने से कबीर सिंह ठीक कमाई कर सकी। शुक्रवार को द लॉयन किंग (The Lion King) भी रिलीज हुई है। 29वें दिन फिल्म ने अपने कुल कलेक्शन में 1.03 करोड़ रुपये और जोड़ लिए। कुल कलेक्शन 267.29 करोड़ रुपये हो गया है। अगर बात करें बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड फिल्म से उम्मीद की तो हो सकता है कि शनिवार और रविवार की अच्छी कमाई रहे। लेकिन फिल्म का कॉम्पीटिशन रितिक रोशन की सुपर 30, आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 के साथ-साथ अब द लॉयन किंग से भी हो रहा है। क्योंकि शुक्रवार को ही द लॉयन किंग ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इसके साथ अब सिनेमाघरों में कबीर सिंह को स्क्रीन भी मिल रही है। तो हो सकता है कि फिल्म की रफ्तार थम जाए।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal