1995 में आई डेविड धवन की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नं. 1’ का रीमेक बन रहा है. इसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर की जगह वरुण धवन और सारा अली खान नजर आएंगे. कुली नंबर 1 की स्टारकास्ट से अभिनेता राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है. राजपाल यादव लंबे समय से किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. डेविड धवन की मूवी में काम का मौका मिलने से राजपाल काफी खुश हैं. कुली नंबर वन से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, “मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे कुली नंबर 1 के रीमेक में काम करने मौका दिया. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.” इसके पहले वरुण और राजपाल यादव ‘जुड़वा’ और ‘मैं तेरा हीरो’ में साथ दिखे थे. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal