टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर को लोग खूब पसंद करते हैं और आजकल वह अपने शो कसौटी जिंदगी की 2 से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहीं है. ऐसे में इस शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, हिना खान और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारों ने चार चाँद लगाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सितारे एक एपिसोड के कितने रुपए चार्ज करते हैं. जी हाँ, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इनकी फीस जो यह एक एपिसोड के बदले लेते हैं.
एरिका फर्नांडिस – इन्हे आप शो में प्रेरणा के किरदार में देख रहे होंगे. प्रेरणा का रोल कर एरिका की पॉपुलैरिटी बढ़ी है और मिली जानकारी के मुताबिक एरिका एक एपिसोड के 1.2 लाख लेती हैं.
पार्थ समथान – कसौटी के अनुराग यानि पार्थ समथान एक एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
करण सिंह ग्रोवर- बॉलीवुड के हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं और इस शो में लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक करण ने एक एपिसोड के लिए 3 लाख की डिमांड की थी जो उन्हें मिल रहे हैं.
हिना खान – कसौटी 2 की कोमोलिका यानि हिना खान ने टीवी पर पहली बार नेगेटिव रोल किया और उन्होंने एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए लिए हैं.
पूजा बनर्जी – अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी एक एपिसोड के 65 हजार रुपये लेती हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal