पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अरुण जेटली के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने चहेते नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. जेटली को याद करते हुए प्रोड्यूसर शीतल तलवार ने उनसे जुड़े पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कैसे अरुण जेटली ने हमारी फिल्म रण के लिए कोर्ट में केस लड़ा था. फिल्म में अमिताभ बच्चन हीरो थे.

शीतल तलवार ने अरुण जेटली के बारे में चर्चा करते हुए स्पॉटबाय को दिए इंटरव्यू में कहा, फिल्म रण का पहला प्रोमो रिलीज होते ही रामगोपाल वर्मा कंट्रोवर्सी में आ गए थे. इसकी वजह थी प्रोमो में सामने आया गाना. इस गाने के बोल नेशनल एंथम में बदलाव करते हुए जन गण रन लिखे गए थे. गाने की ट्यून भी नेशनल एंथम जैसी रखी गई थी. इस प्रोमो के आते ही सेंसर बोर्ड ने डायरेक्टर को बैन कर दिया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal