करीना कपूर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने में एक ही साल बचा है और करीना को लगता है कि अब वे नेगेटिव किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. करीना ने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल फिल्म फिदा (2004) में निभाया था. इस फिल्म में करीना ने कैमियो किया था.

फिल्म में करीना एक ऐसी महिला बनी थीं, जो एक आदमी को उसकी प्रेमिका की गलती की सजा दिलवाती हैं. फिल्म फिदा में करीना संग शाहिद कपूर और फरदीन खान थे. करीना की फिल्म हीरोइन भी एक अच्छा उदाहरण है कि करीना नेगेटिव या ग्रे किरदारों को अच्छे से निभाती हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal