बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता आयुष्मान खुराना अब बिजनेसमैन बन गए हैं। अभिनय के साथ साथ गीत लेखन, संगीत और गायिकी में भी महारत रखने वाले आयुष्मान खुराना की पिछली छह फिल्में लगातार हिट रही हैं।

फिल्मों में काम करने की फीस भी वह बढ़ा चुके हैं और अब सूत्रों से पता चला है कि वह पुरुषों की साज संभाल से संबंधित एक प्रीमियम ग्रूमिंग कंपनी के हिस्सेदार भी बन गए हैं। टीएमसी यानी द मैन कंपनी नामक इस स्टार्टअप के आयुष्मान ब्रांड एंबेसडर भी होंगे।
इस बारे में चर्चा करने पर आयुष्मान कहते हैं, “शुक्र है कि आज एक सज्जन की परिभाषा विकसित हुई है और मेरा मानना है कि पुरुषों को अपनी आलोचना और कमजोरियों को सहजता से गले लगाना चाहिए। यह उन्हें एक आदमी से कम नहीं बनाता है। यही भावना लेकर ये नई कंपनी शुरू हुई है जिसके विचार जानकर ही मैं द मैन कंपनी से जुड़ गया । यही नहीं मैं, कंपनी को एक प्रगतिशील और बेहद समावेशी ब्रांड के रूप में देखने के साथ ही इसके प्रोडक्ट्स का भी उपयोग करना पसंद करता हूं। आने वाले समय में कंपनी काफी मजबूती से आगे बढ़ेगी, यह सुनिश्चित करते हुए मैं काफी गहराई से इससे जुड़ा महसूस करूंगा।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal