बॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो चुकी है. अब फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने भी अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट बैजू बावरा होगा. फिल्म की कहानी एक कलाकार के बदले पर आधारित होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा दिवाली 2021 को रिलीज होगी. हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसमें रणवीर सिंह को पक्का माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. अगर ऐसा होता है तो यह तीसरी बार होगा जब रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली की जोड़ी- गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत में भी साथ काम कर चुकी है.
सबसे खास बात है कि संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के काम को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह से इस पर बात भी कर ली है. अब बात आती है फिल्म की एक्ट्रेस की. , बैजू बावरा में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रियंका फिल्म में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal